PM kisan 22th installment date: किसानों भाइयों के लिए ख़ुशी की खबर, खाते में 22वीं किस्त हुआ जारी।

 

PM kisan 22th installment date

किसान भाइयों के अकाउंट में 22वीं किस्त जारी 

किसानों के अकाउंट में 22वीं किस्त जारी होने की न्यूज़ ने हर गांव में हर्ष का माहौल बना दिया है। खेती बाड़ी से जुड़े खर्च नए वर्ष की शुरुआत में एक दम बढ़ जाते हैं। बीज, खाद, तथा दवा और खेत की शुरुआत की तैयारी के लिए रुपये की जरूरत होती है। 

ऐसे समय में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाली दो हजार रुपये की मदद किसान भाइयों के लिए बड़ा फ़ाइनेंशियल सहारा बनती है। सरकार ने 22वीं किस्त के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। लेकिन इस किस्त का लाभ सभी किसानों को तभी मिलेगा जब सारी जरूरी शर्तें पूरी होंगी।


पीएम किसान योजना आखिर क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की एक खास योजना है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को हर साल छह हजार रुपये की फ़ाइनेंशियल हेल्प दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। 

हर चार माह में दो हजार रुपये की एक किस्त मिलती है। इस योजना का खास उद्देश्य किसान भाइयों को आर्थिक मजबूती देना है। ताकि खेती से जुड़े छोटे मोटे खर्चों के लिए उन्हें किसी पर निर्भर न रहें।


पीएम किसान योजना की ताजा अपडेट क्या है?

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पहले से ही किसान भाइयों के अकाउंट में पहुंच चुकी है। अब सरकार की ओर से 22वीं किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जनवरी महीने या फरवरी महीने के दौरान यह किस्त जारी किए जाने की लगभग पूरी उम्मीद जताई जा रही है। 

जिन किसानों का काग़ज़ी रिकॉर्ड पूरी तरह सही है उन्हें बिना किसी रुकावट के पैसा मिलेगा। सरकार ने क्लियर किया है कि केवल योग्य किसानों को ही यह लाभ दिया जाएगा। इसलिए सभी किसानों को अपना स्टेटस जरूर चेक करते रहें।


किस वजह से अटक जाती है ये किस्त

कभी कभी किसानों की किस्त छोटी सी छोटी गलती की वजह से रुक जाती है। सबसे नार्मल कारण ई केवाईसी का पूरा न होना ही है। आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक न होना भी एक बड़ी प्रॉब्लम बनता है। नाम की स्पेलिंग में मिस्टेक होने पर योजना का भुगतान रोक दिया जाता है। 

जगह जमीन के रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट न होने पर भी किस्त रुक सकती है। इसीलिए सरकार किसान भाइयों से इनफार्मेशन अपडेट करने की अपील कर रही है।

Post a Comment

0 Comments