Pm Awas Yojana: इस पोस्ट मे हमने पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के ऑनलाइन अप्लाई एल करने की पूरी प्रोसेस को क्लियर समझाया है। इस नई योजना के ज़रिए से सरकार शहरी इलाकों में घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है।
अप्लाई करने की प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास आधार, बैंक की पासबुक, इनकम सर्टिफिकेट और ज़मीन के डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं। आगे हर स्टेप्स में दिखाया गया है कि कैसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी है और वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से वारिफ़ाई करना है अपनी जानकारी, परिवार के सदस्यों का पूरा विवरण और बैंक की डिटेल्स बहुत सावधानी सतर्क हो के भरनी होती है ताकि सब्सिडी की जो भी राशि है सीधे सीधे आपके बैंक खाते में आ सके।
रजिस्टेशन फॉर्म भरने के बाद आपको अपनी जमीन तथा मालिकाना हक के डॉक्यूमेंट्स PDF फॉर्मेट में साईट पर अपलोड करने होते हैं। और अंत में, एक डिजिटल डिक्लेरेशन देकर ऐप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करना होता है, सबमिट करते ही बाद एप्लीकेशन आईडी बनती है। इस आईडी के साथ आप फ्यूचर में अपने एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं कि आपका वेरिफिकेशन कहाँ तक पहुँचा है।
पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और विकल्प ‘Apply for PMAY-U 2.0’ को चुनें। इसके बाद आपको ‘Online Application Open’ बाली ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको अपनी इनकम और श्रेणी चुननी होगी। इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डाले और मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड के जरिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
सफल तरीके से लॉगिन होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपका नाम आधार कार्ड से पहले ही आ जाएगा। यहाँ आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म की तिथि, मोबाइल फ़ोन नंबर और मैरिज स्टेटस दर्ज करना होगा। इसके बाद ‘Family Member Details’ सेक्शन में जाकर परिवार के सभी सदस्यों का नाम बगेरा, उनकी उम्र और आधार कार्ड जोड़ें। ये ध्यान रखें कि आधार कार्ड से जानकारी पूरी मैच होनी चाहिए।
इनकम सर्टिफिकेट और आवास की स्टेटस्ट ; इस स्टेप में आपको अपना इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा (जिसकी सालाना सीमा लगभग रुपए तीन लाख तक होनी चाहिए)। इसके बाद आपको अपने वर्तमान हाउस की इनफार्मेशन देनी होगी जैसे कि आप कच्चे घर में रहते हैं और किराए पर रहते हैं या अभी बेघर हैं। साथ ही साथ छत के प्रकार जैसे टीन शेड मिट्टी आधी की जानकारी भी भरनी होगी।
पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तवेज (Address & Land Details)
यहाँ आपको तीन प्रकार के एड्रेस देने होंगे वर्तमान का पता, स्थायी पता यही अभी जहाँ आप रह रहे हो और वह पता जहाँ आप घर बनाने बाले हो। इसके बाद आपको अपनी जमीन के डॉक्यूमेंट्स (रजिस्ट्री, सेल डीड) की PDF फाइल बनाकर अपलोड करनी पड़ेगी। यह सुनिश्चित जरूर करें कि जमीन के कागज़ आपके या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर हो।
बैंक का विवरण और फाइनल सबमिशन
अंतिम स्टेप में अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करना पड़ेगा। यह वही अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप सब्सिडी का अमाउंट प्राप्त करना चाहते हो। लास्ट में सभी नियम और शर्तों पर टिक करें और फाइनल सेव बटन पर क्लिक करें। आपको एक Application ID मिल जाएगी, जिससे की फ्यूचर में स्टेटस चेक करने के लिए प्रिंट आउट करके रख लें।
Note: जानकारी में ट्रुटियां हो सकती हैं कृपया अप्लाई करने से पहले पूरी तरह से जांच पडताल कर लें।

0 Comments