PM Kisan Farmer ID Registration को लेकर के सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देश के सभी किसान भइयाओं के लिए फार्मर ID बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का साफ कहना यह है कि जो किसान भाई भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट लेना चाहते हैं, उन्हें फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाना ही होगा। यह कदम किसानों को एक डिजिटल पहचान देने और बाकी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक अकाउंट तक पहुंचाने के लक्ष्य से शुरू की गई है।
PM Kisan Farmer ID Registration in detail
फार्मर आईडी एक डिजिटल किसान आइडेंटी कार्ड है, जिसमें किसान की व्यक्तिगत जानकारी जैसे भूमि विवरण और कृषि से जुड़ा सारा डाटा दर्ज रहता है। सरकार के अनुसार फार्मर आईडी कार्ड के जरिए किसान भाइयों की पहचान प्रमाणित होगी और फर्जी लाभार्थियों पर भी रोक लगेगी। खासतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित सभी खास कृषि योजनाओं का लाभ सिर्फ और सिर्फ पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा।
पीएम किसान योजना से किसान आईडी का क्या लिंक है?
सरकार ने यह क्लियर किया है कि फार्मर ID रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान भाइयों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत हर साल छे हज़ार की सहायता राशि मिलती रहेगी। यह राशि दो हज़ार की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। यदि किसान का फार्मर ID पंजीकरण पूरा नहीं है, तो किस्त अटक भी सकती है।
फार्मर आईडी का उद्देश्य क्या है?
केंद्र सरकार का उद्देश्य देश के जितने भी किसान हैं उनका एक राष्ट्रीय डेटा बेस तैयार करना है, ताकि जितनी भी योजनाएं हैं उनका का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। इसके साथ ही सरकार कृषि नीति और सब्सिडी तथा अन्य सहायता योजनाओं को किसानों की वास्तविक स्थिति के हिसाब से लागू कर सके। फार्मर आईडी के ज़रिए से किसानों को बार-बार दस्तावेज देने की परेशानी से भी राहत मिल जाएगी।
फार्मर आईडी के लिए दस्तावेज
फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, भूमि से जुड़े हुए दस्तावेज, बैंक अकाउंट विवरण, निवास का प्रमाण पत्र और फ़ोन नंबर अनिवार्य हैं। इसके अलावा पासपोर्ट साइज इमेज और इनकम प्रमाण पत्र भी मांगा जा सकता है।
ऐसे करें Farmer ID Registration 2026 ऑनलाइन
फार्मर आईडी के लिए किसानों को संबंधित आधिकारिक कृषि पोर्टल पर जाना होगा। होम पेज पर New Farmer Registration ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर और मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा। ओटीपी भरने के बाद भूमि विवरण और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। एप्लीकेशन सबमिट करते ही किसान को फार्मर आईडी नंबर दे दिया जाएगा।
किसानों के लिए सरकार की अहम अपील
सरकार ने सभी किसानों से यह अपील की है कि वे जितना जल्दी हो सके फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लें जिससे की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में आगे चल कर कोई समस्या न आए। खासतौर पर पीएम इस योजना की किस्तें जारी रखने के लिए यह रजिस्ट्रेशन जरूरी माना जा रहा है।

0 Comments