PM Kisan Yojana: आखिर कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त? आया नया अपडेट

 

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana 22nd Installment: प्रधान मंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 22वीं किस्त को लेकर किसान भाइयों में एक बार फिर से ख़ुशी का माहौल बढ़ गया है। अब यह माना जा रहा है कि इस नए साल दो हज़ार छबीस की शुरुआत में सरकार किसान भाइयों को एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है। इस किश्त से पहले योजना की 21वीं किस्त उनीस नवंबर 2025 को जारी की गई थी, मतलव  नो करोड़ से ज्यादा किसान भाइयों के अकाउंट में दो हज़ार  रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए गए थे। पुरे देश भर में अब किसान अगली किस्त का बहुत बेसब्री से वेट कर रहे हैं।

फिल हाल तो सरकार की तरफ से 22वीं किस्त की कोई भी आधिकारिक तिथि का एलान नहीं किया गया है। पर आयी हुई मीडिया रिपोर्ट्स के तहत, प्रधानमंत्री किसान योजना की 22वीं किस्त इस आये नए साल दो हज़ार छब्बीस की शुरुआत में या फेब महीने तक जारी की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी आईडिया लगाया गया है कि फरवरी महीने दो हज़ार छबीस के अंत तक इसका एलान हो सकता है। जब तक सरकार की ओर से पुष्टि नहीं होती, किसान भाई तब तक न्यूज़ से जुड़े रहे और सतर्क रहे।


22वीं किस्त पाने के लिए जरूरी काम

किसान भाइयों से मेरा यह अनुरोध है की अगर आप चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त बिना किसी भी रुकावट के सीधे आपके बैंक अकाउंट में आए, तो निम्नलिखित आवश्यक काम समय से पहले पूरे करवा ही लें। सबसे पहला काम इ KYC पूरा करना बहुत आवश्यक है। 


ये जान ले की अगर e-kyc अपडेट नहीं है, तो आपकी किस्त बिलकुल रुक सकती है और इसके साथ साथ बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से भी लिंक कराना बहुत जरुरी है, क्योंकि बिना आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट बाले किसान भाई के खाते में पैसे नहीं आएगें।


साथ ही साथ यह भी कन्फर्म करें कि dbt  यानी की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ऑप्शन आपके बैंक अकाउंट में एक्टिव हो, जिससे की किसान योजना की राशि सीधे खाते अकाउंट में ट्रांसफर हो सके। बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे IFSC कोड तथा खता नंबर और लाभार्थी का नाम सही हैं या नहीं, इसकी इनफार्मेशन की जांच भी अवशय कर लें।


अब किसान रजिस्ट्री भी हुई जरुरी

किसान योजना का लाभ पूरी तरह से लेने के लिए ‘किसान रजिस्ट्री’ को करवाना भी जरूरी कर दिया है। मतलव सिर्फ रजिस्ट्रेशन का होना ही अब काफी नहीं है बल्कि किसान भाइयों को अपने स्टेट के पोर्टल या आपके अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आप किसान रजिस्ट्री का फॉर्म फिल कर सकते हैं। 

अगर किसान रजिस्ट्री पूरी नही होती है तो भविष्य में आने बाली किस्तों में मुश्किल आ सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में भी अपना नाम जरूर चेक करते रहे। अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो फिर आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा तो इस बात का ध्यान रखें।


Post a Comment

0 Comments